Articles by "dharm sansar"
Showing posts with label dharm sansar. Show all posts
एस्ट्रो धर्म :



Today Horoscope: आज मेष राशि वालों को पुराने संबंधा को टटोलना पड़ेगा. छवि को लेकर सर्तक शत्रु सक्रिय रहेंगे. वृष राशि वालों को आज गंगा दशहरा पर दान पुण्य के कार्य करने से लाभ मिलेगा. मानसिक तनाव से निजात मिलेगी. मिथुन राशि के जातकों को आज के दिन कोई शुभ समाचार मिल सकता है. करियर को लेकर कुछ अच्छा हो सकता है. जानें अन्य राशियों का राशिफल.

मेष- आज के दिन उन लोगों से संपर्क करिए, जिनसे बहुत दिनों से बात नहीं हुई है. ऑफिशियल कार्यों को देख सुनकर करें, क्योंकि लापरवाही आपकी छवि को खराब कर सकती है. साथ ही किसी भी डॉक्यूमेंट पर बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें. व्यवसाय में निवेश करने से पहले अपने अंतर्ज्ञान का पालन करें. हृदय रोग से ग्रसित व्यक्ति अपना रूटीन चेकअप अवश्य कराएं, क्योंकि हृदय से संबंधित समस्या होने की आशंका है. साथ ही बहुत गरिष्ठ भोजन करने से भी बचें. आपका अहंकार घरेलू सौहार्द को प्रभावित कर सकता है. इसलिए कूल रहें. घरेलू मोर्चे पर आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं.

वृष- आज के दिन विचारों में नकारात्मकता आ सकती है, इसलिए सकारात्मक सोच रखनी होगी. किसी भी काम में कॉन्फिडेंस कम न होने दें. ऑफिस में फायर सिक्योरिटी सिस्टम पर ध्यान देना होगा, अग्नि दुर्घटना को लेकर सचेत रहें. जो लोग पैतृक व्यापार करते है उन्हें व्यापार से संबंधित कोई भी निर्णय सलाहकारों व बड़ों के साथ विचार करके ही लेना चाहिए. सेहत की बात करें तो ग्रहों की स्थिति अग्नि तत्व को बढ़ा रही है, इसलिए आहार में ठंडी चीजों का सेवन करें, और दिमाग भी ठंडा रखें. जीवनसाथी का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्रह तनाव दे सकते हैं,इसलिए उनसे  वैचारिक मतभेद होने की आशंका है.

मिथुन- आज के दिन की शुरुआत महादेव जी की पूजा-अर्चना व जलाभीषेक से करें, जिससे सभी कष्टो का निवारण होगा. ऑफिस में बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा साथ ही ऑफिशियल कार्यों को और अच्छे से करने के लिए वह आपको  नई-नई टिप्स भी बता सकते हैं. व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई योजना बनानी चाहिए, जिससे व्यापार में लाभ के साथ उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. पेट में किसी प्रकार की  दिक्कत हो सकती है इसलिए ध्यान रखें छोटी-सी भी परेशानी को नजरअंदाज न करें. घर के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करते हुए प्रफुल्लित वातावरण में रहना आपके लिए अच्छा रहेगा.

कर्क- आज के दिन थोड़ा सजग रहना होगा. क्योंकि आज कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोलकर अपना उल्लू सीधा कर सकता है. ग्रहों की स्थिति ऐसी है कि सहयोगियों के ऊपर क्रोध आ सकता लेकिन आपको बहुत कूल रहना है. चिकित्सा से संबंधित जो लोग काम करते हैं उनको आज पर्मार्थी स्वभाव रखना होगा. किसी की मदद भी करनी पड़ेगी. व्यापार को लेकर चिंता हो सकती है साथ ही जमा पूंजी को लेकर भी अनिश्चितता बढ़ेगी. अनावश्यक क्रोध करने से बचें साथ ही जिन लोगों को बी.पी की समस्या है उनको अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. छोटे भाई की तरफ से कुछ तनाव मिल सकता है.

सिंह- आज के दिन आपका दूसरों के प्रति अधिकार पूर्ण व्यवहार रहने वाला है. लेकिन ध्यान रहे आपका अधिकार किसी के लिए परेशानी का कारण न बन जाए. यानी अधिकार उतना ही दिखाना है जितना सामने वाला आपको समझ सके. ऑफिस में कार्य के प्रति आप ऊर्जावान रहेंगे वहीं दूसरी ओर सहयोगियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. टीम को लीड करते हैं तो दिन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है सबके साथ सामंजस्य बैठाकर चले. व्यापारी छोटे निवेशकों पर धन लगा सकते हैं. स्वास्थ्य के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. संतान को  यदि पढ़ाई में कोई दिक्कत है तो उसका समाधान भी आपको ही निकाल कर देना होगा.

कन्या- आज के दिन बेवजह की मानसिक उलझने हो सकती है न चाहते हुए भी जिम्मेदारीयों का भार उठाना पड़ेगा. कैरियर में तकनीकी का प्रयोग उन्नति दिलाने में बहुत सहायक होगा. कर्मक्षेत्र में बॉस के सामने ज्ञान का बखान करना आपको मुश्किलों में डाल सकता है. व्यापारियों को धन के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा आर्थिक चोट लग सकती है. सेहत में ग्रहीय स्थिति लीवर संबंधित समस्या दे सकती है, इसलिए अधिक मिर्च-मसले वाले भोजन से बचें. वहीं मां के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा. पारिवारिक वातावरण सुखमय रहने वाला है. बड़े भाई के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे, उनसे संबंध बनाए रखें.

तुला- आज के दिन दूसरों की ऊंचाईयों को देखकर ईर्ष्या की भावना जन्म ले सकती है, जो आपके लिए ठीक नहीं. बॉस की बातों को प्राथमिकता देनी होगी. आपके कठोर परिश्रम को देखते हुए बॉस प्रसन्न रहेंगे. व्यापारियों को धन लाभ होने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए आज आलस्य भरा दिन रहेगा, पढ़ाई में मन न लगे तो बेमन से पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं है. आपकी गिरती सेहत का कारण बिगड़ी दिनचर्या हो सकती है इसका अवलोकन करें और उसे ठीक करने की व्यवस्था बनाएं, जिससे आप स्वस्थ्य रहेंगे. परिवार के साथ संध्या आरती करें  व भगवान को फलों का भोग भी लगा सकते है.

वृश्चिक- आज के दिन  मन में अनावश्यक द्वंद जैसी स्थिति रह सकती है. आज लोगों से ज्यादा अपेक्षाएँ न रखें. नहीं तो यह आपके दुख का कारण बन सकता है. ऑफिशियल कार्यों को बहुत ही तल्लीनता से करना होगा साथ ही कार्यों को री-चेक भी करते चले क्योंकि कार्यों में त्रुटि होना अच्छी बात नहीं. व्यापारी वर्ग जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, साथ ही व्यवसाय में अपेक्षित लाभ न मिलने से निराशा उत्पन्न हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में नरमी रह सकती है. परिवार के लोगों का व्यवहार कुछ कठोर हो सकता है उसे देखकर निराश न हो.

धनु- आज के दिन नकारात्मक ऊर्जा से खुद को दूर रखना है, वहीं किसी बात को लेकर मन में अनावश्यक शंका न पाले. कर्मक्षेत्र में परिस्थितियाँ प्रतिकूल रह सकती है, साथ ही कार्य का अतिरिक्त दबाव भी रहेगा. व्यापार में जो लोग प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं उनकी आज बड़े क्लाइंटो के साथ मीटिंग हो सकती है, जिसका परिणाम सकारात्मक मिलने की संभावना है. सन्तान की शिक्षा में ध्यान देने की आवश्यकता है. युवाओं को कला और संगीत में रुचि जागृत होगी. सेहत में अपने खान-पान पर ध्यान रखें. वहीं माता-पिता की सेहत का भी विशेष ख्याल रखना है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करना सुखदायक रहेगा.

मकर- आज के दिन मानसिक तनाव दूर होता दिखाई दे रहा है. ईर्ष्या और द्वेष रखने वाले लोग आपसे दूर रहेंगे.  कर्मक्षेत्र में जो उतार-चढ़ाव चल रहें थे उनमें भी अब कुछ राहत देखने को मिल सकती है. जो लोग पार्टनरशिप में व्यापार करते है उन्हें पार्टनर से ताल-मेल बना कर चलना होगा जिससे व्यापार में लाभ होगा. विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस को गंभीरता से लेना चाहिए, अन्यथा आप अन्य से पिछड़ सकते है. कफ संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते है. परिवार के साथ स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेंगे. परिवार की स्थिति अनुकूल रहेगी. विवाह योग्य लोगों का विवाह तय हो सकता है.

कुम्भ- आज के दिन धैर्य और विवेक के द्वारा अपने मन में आने वाले विचारों को फिल्टर करते रहना है. कर्मक्षेत्र में स्थितियां लगभग सामान्य रहने वाली है वहीं दूसरी ओर पिछले किए गए प्रयासों के अच्छे परिणाम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए अवसर प्राप्त हो सकते है. साथ ही एक बात का ध्यान रहें की जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय नहीं लेना है, जिससे की धन हानि का सामना करना पड़े. विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई पर अधिक फोकस करने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है. छोटे भाई-बहनों के व्यवहार से प्रसन्न रहेंगे. सुख और विलासिता का भरपूर आनंद उठायेंगे.

मीन- आज के दिन नये कार्यों का शुभारम्भ कर सकते हैं. आईटी और ई-कॉमर्स से जुड़े लोगों को अत्यधिक व्यस्तता रहने वाली है. कर्मक्षेत्र में अपनी किसी पुरानी गलती से आज कुछ सीखने को मिलेगा जो कि आपके सफलता में सहायक साबित होगा. व्यवसाय में गति मन्द रहेगी लेकिन इसको लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है. वहीं उधार लेन-देन से भी दूरी बनाकर रखें. आंखों से संबंधित परेशानियां  हो सकती है अगर आप अधिक देर लैपटॉप व मोबाईल का उपयोग करते है तो थोड़ी-थोड़ी देर में अपने आंखों को ठंडे पानी से धोतें रहना चाहिए. ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
एस्ट्रो धर्म :



  • चंद्र पर्वत पर वृत्त की उपस्थिति से व्यक्ति का स्वास्थ्य कमजोर रहता है। हस्‍तरेखा के अनुसार ऐसे व्यक्तियों को जलीय स्रोतों दूर रहना चाहिए। इन स्‍थानों पर ऐसे लोगों के लिए मृत्‍यु योग बनता है। बुध पर्वत पर वृत्त का होना व्यापार की दृष्टि से लाभकारी होता है। ऐसे चिन्ह वाले जातक व्यापार में सफलता अर्जित करते हैं और विलासिता पूर्ण जीवन जीते हैं। पर्वतों के समान ही रेखाओं पर भी वृत्त के चिन्ह मिलते हैं। पर इनका प्रभाव नकारात्मक होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन रेखा पर बना वृत्त का चिन्ह जातक की आंखें कमजोर होने की तरफ संकेत करता है। मस्तिष्क रेखा पर बना वृत्त मानसिक रोगों को जन्म देता है। हृदय रेखा पर उपस्थित वृत्त व्यक्ति के हृदय रोगी होने की भविष्यवाणी करता है।
     
  • हथेली में गुरु पर्वत पर बना वृत्त का चिह्न फलदायी होता है। ऐसे जातक अत्यंत प्रभावशाली होते हैं और अपने प्रयत्नों से सहज ही उच्च पद प्राप्त करने में सफल हो जाते हैं। ऐसे व्यक्तियों को ससुराल से भी विशेष धन की प्राप्ति होती है।
  • शनि पर्वत पर वृत्त की उपस्थिति व्यक्ति के लिए आकस्मिक धन प्राप्ति का योग बनाती है। ऐसे व्यक्तियों की लॉटरी, जुए, सट्टे आदि में विशेष रुचि होती है और इनके माध्यम से धन प्राप्ति के विशेष योग बनते हैं। यदि सूर्य पर्वत पर वृत्त का चिन्ह हो तो वह व्यक्ति उच्च एवं सात्विक विचारों वाला होता है। ऐसा व्यक्ति अपने कर्मों से पूरे विश्व में प्रसिद्धि पाता है।
एस्ट्रो धर्म :



सनातन धर्म में सभी जीव, जंतुओ और वनस्पतियों को महत्व मिला है। यही कारण है की किसी ना किसी रुप में नदी, पहाड़ जीव और वनस्पतियों को धार्मिक आस्थाओं के साथ जोड़ा गया ताकि लोग इन्‍हें अपने जीवन का हिस्‍सा बनाए रखें। सनातन धर्म के सिद्धांतों में पीपल वृक्ष को सर्वोत्तम माना गया है। पीपल को दैवीय वृक्ष माना गया है। पीपल की पूजा की जाती है। जानिए पीपल से जुड़े कुछ तथ्‍य। 
  • पद्मपुराण में पीपल वृक्ष को भगवान विष्णु का रुप माना गया है। इसी के चलते धर्म के क्षेत्र में पीपल के वृक्ष को दैवीय पेड़ के रुप में मान्यता मिली और सभी विधि-विधानों के साथ इसकी पूजा की जाने लगी। हिंदू धर्म में अनेक अवसरों पर पीपल वृक्ष की पूजा का विधान है और मान्यता यह भी है की सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है। स्कंद पुराण के अनुसार पीपल के मूल में विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तो में हरि आदि देव रहते हैं। ऐसे में पीपल वृक्ष की पूजा करने से सभी देव प्रसन्न होते हैं। पीपल में पितरों का निवास भी माना गया है। इसमें सब तीर्थों का निवास होता है इसलिए ज्यादातर संस्कार इसके नीचे कराए जाते हैं।
  • ज्‍योतिष विज्ञान के अनुसार अगर किसी जातक की शनि साढेसाती चल रही हो तो ऐसे वक्त में हर शनिवार पीपल वृक्ष में जल अर्पित करके इसके सात चक्कर लगाने से लाभ होता है। इसके साथ-साथ शाम के समय पीपल के पेड़ की जड़ में दीपक जलाना भी फायदेमंद होता है।
  • हिंदु धर्म मान्यताओं के अनुसार अगर कोई व्यक्ति पीपल के पेड़ के नीचे भगवान शिव की स्थापना करके नित्य नियम से पूजा आराधना करता हो तो उसके समस्‍त कष्‍ट दूर हो जाते हैं।
  • पीपल के वृक्ष की महत्‍ता का पुराणों और अन्‍य धार्मिक ग्रंथों में खूब वर्णन किया गया है। इस वृक्ष की सकारात्मक उर्जा को देखते हुए ऋषि-महात्माओं नें पीपल वृक्ष के नीचे बैठ कर तप किया और ज्ञान अर्जित किया। महात्मा बुद्ध नें भी पीपल के नीचे बैठकर ही जन्म-मृत्यु और संसार के रहस्यों को जाना था।
  • पीपल के वृक्ष का सिर्फ धर्म और पुराणों में नहीं बल्कि विज्ञान में भी काफी महत्व है। प्रकृति विज्ञान के अनुसार पीपल का वृक्ष दिन-रात आक्सीजन छोड़ता है जो हमारे पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा पीपल के पेड़ को अक्षय वृक्ष भी कहा जाता है क्योंकि ये पेड़ कभी भी पत्ते विहीन नही होता। मतलब इसमें एकसाथ पतझड़ नही होती। पत्ते झड़़ते रहते हैं और नए आते रहते हैं। पीपल के वृक्ष की इस खूबी के कारण इसके जीवन-मृत्यु चक्र का घोतक बताया गया है।
एस्ट्रो धर्म :



बच्चों के स्वभाव में गुस्सा और जिद्दीपन कभी कभी माता पिता को बड़ी चिंता में डाल देता है। अगर बच्चों के व्यवहार में आए इस बदलाव को शीघ्र ही गंभीरता से नहीं लिया तो आने वाले समय में इसके परिणाम घातक हो सकते हैं। वास्तु में कुछ आसान से उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर हम अपने बच्चों को सही राह पर ला सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
ध्यान रखें कि बच्चों के आसपास नकारात्मक ऊर्जा का वास होने के कारण उनके व्यवहार में इस तरह के परिवर्तन आते हैं। घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में गंगाजल रखें। गंगाजल के प्रभाव से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। गंगाजल को कभी अंधेरे वाले स्थान पर न रखें। हनुमान जी बल और बुद्धि प्रदान करते हैं। बच्चों को हनुमानजी की उपासना के लिए प्रेरित करें। अगर बच्चा हनुमान चालीसा का पाठ कर सके तो सबसे अच्छा रहेगा। हर मंगलवार और शनिवार बच्चों के हाथों से हनुमानजी को भोग लगवाएं। प्रसाद अर्पित कराएं। बजरंग बली का सिंदूर बच्चे के मस्तक पर लगाएं। अगर बच्चे को नजर लग जाती है तो भी इस उपाय को कर सकते हैं। बच्चों को ज्यादा समय तक नाराज न रहने दें। उनसे बात करने का प्रयास करें। बच्चों को हमेशा अहसास कराएं कि आप उन पर विश्वास करते हैं। बच्चों को रचनात्मक कार्यों में लगाएं। घर में कभी कलह न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।
एस्ट्रो धर्म :



घर के भीतर कई ऐसी बातें होती हैं जो कि वास्तु के अनुरूप नहीं। न ही कभी इनकी तरफ हमारा ध्यान जाता है और न ही कभी इनके बारे में आमतौर पर सुना जाता है। ऐसी कई बातें हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करती हैं। आइए जानते हैं वास्तु में बताए गए कुछ आसान से उपायों के बारे में जिनकी सहायता से हम इन दोषों को दूर कर सकते हैं।
घर की छत पर लगी पानी की टंकी को यूं ही किसी भी जगह लगा दिया जाता है, लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि पानी के टैंक के ठीक नीचे किसी कमरे में बेड तो नहीं आ रहा। अगर ऐसा हो तो टैंक या बेड को थोड़ा खिसका दें। ओवरहेड टैंक का ऊपरी भाग गोल होना चाहिए। जलसंग्रह का स्थान घर के पश्चिम भाग में शुभ माना जाता है। अगर घर से निकलने वाले व्यर्थ जल का प्रवाह रुक रहा है तो इसे अशुभ माना जाता है। व्यर्थ जल का प्रवाह ठीक से होना चाहिए। घर के किसी नल से पानी का रिसाव नहीं होना चाहिए। पानी का बर्तन रसोईघर के उत्तर-पूर्व या पूर्व में भरकर रखें। रसोई में कभी भी दर्पण नहीं लगाएं। घर को तीन माह से अधिक समय तक खाली न छोड़ें। कभी भी तहखाने को खाली न रखें। बाथरूम और शौचालय के दरवाजे जितना संभव हो उतना बंद रखें।

एस्ट्रो धर्म :



बुध की राशि मिथुन और कन्या से जब शनि का गोचर होता है उस समय राशि से सम्बन्ध होने पर यह व्यक्ति को व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता दिलाता है। बुध के साथ शुभ सम्बन्ध होने पर शनि व्यक्ति को जनसम्पर्क के क्षेत्र, लेखन एवं व्यापार में कामयाबी दिलाता है। इन ग्रह योग वाले लोग यदि जनसंपर्क, लेखन या व्‍यापार के क्षेत्र में जाते हैं उनमें सफलता हासिल करने के चांस उतने ही अधिक बढ़ जाते हैं। शुक्र की राशि वृष या तुला में शनि उपस्थित हो एवं शुक्र से शनि का किसी प्रकार सम्बन्ध हो तो शनि के वृष या तुला राशि में गोचर के समय अगर व्यक्ति विलासिता एवं सौन्दर्य से सम्बन्धित क्षेत्र में नौकरी करता है।
शनि स्वराशि यानी मकर या कुम्भ में हो तो गोचर में शनि के आने पर व्यक्ति को नौकरी मिलती है अथवा अपना कारोबार शुरू करता है। इस राशि में शनि होने पर व्यक्ति को प्रबंधन के क्षेत्र में सफलता मिलती है। मंगल की राशि मेष अथवा वृश्‍चिक में शनि होने पर मशीनरी, अभियंत्रिकी एवं निर्माण क्षेत्र में कामयाबी मिलती है। मंगल और शनि का गोचन इन क्षेत्रों में लाभ दिलाता है। ऐसे लोग बीटेक, आईटीआई, टेक्‍निशियन आदि के जरिए अपना कॅरियर बना सकते हैं।
एस्ट्रो धर्म :




आपने बहुत से लोग देखें होंगे जो बहुत ही डरपोक होते हैं। उनके अंदर जरा सा भी साहस नहीं होता। लेकिन क्‍या आपको मालूम है कि इसके लिए चंद्रमा बहुत हद तक जिम्‍मेदार होता है। यदि व्‍यक्‍ति के हाथों में चंद्र पर्वत सामान्य से अधिक विकसित हो तो वे हद से ज्यादा भावुक होते हैं। छोटी सी बात उन्‍हें झकझोर देती है। ऐसे लोगों के अंदर साहस ना के बराबर होता है औा ये लोग निराशा होकर जल्दी पलायन भी कर जाते हैं।
हस्‍तरेखा विज्ञान में चंद्र ग्रह को इंसान के सबसे करीब माना गया है। हथेली में चंद्रमा शुक्र ग्रह के उल्टी ओर होता है। पं.शिवकुमार शर्मा के अनुसार चंद्र ग्रह सुंदरता एवं भावना का कारक ग्रह भी है। चंद्र पर्वत विकसित हो जाए तो व्‍यक्‍ति भावुक, कल्‍पनाशील हो जाता है। ऐसे लोग प्रकृति प्रेमी, सौंदर्यप्रिय और इंसानी दुनिया से हटकर सपनों की दुनिया में विचरण करने वाले हाते हैं। ऐसे लोग हमेशा सपनों में खोए रहते हैं।
खास बात यह भी है कि इस तरह के लोग जीवन में परेशानियों का सामना नहीं कर पाते और बहुत जल्‍द विचलित हो जाते हैं। ये लोग एकांत माहौल पसन्द करते हैं। कलाकार ,संगीतज्ञ, साहित्यकार और वाचक इस श्रेणी में आते हैं। ऐसे लोग किसी के दबाव में काम करते। स्‍वतंत्रतापूर्वक काम करना ऐसे लोगों को अच्‍छा लगता है।  यदि चंद्र पर्वत का झुकाव शुक्र पर्वत की ओर हो जाए तो व्‍यक्‍ति बेहद कामुक प्रवृत्‍ति का हो जाता है। ऐसा व्‍यक्‍ति अच्‍छे एवं बुरे काम में फर्क नहीं कर पाता। चंद्र पर्वत पर आड़ी-टेड़ी रेखाएं हों तो जातक अपने जीवन में जल यात्रा करता है।
एस्ट्रो धर्म:




एक कहावत है कि हाथों की रेखाएं बदली नहीं जा सकती। जो इनमें लिखा है उसे तो भोगना ही पड़ेगा। हस्‍तरेखा विज्ञान में माना जाता है कि हाथों की इन लकीरों में मनुष्‍य के पूरे जीवन का हिसाब लिखा रहता है। व्‍यक्‍ति के जीवन के इन रहस्‍यों को जीवन रेखा से समझा जा सकता है। जीवन रेखा का घेराव अंगूठे के निचले क्षेत्र में होता है। यह शुक्र का क्षेत्र भी माना जाता है। जीवनरेखा तर्जनी और अंगूठे के मध्य से शुरू होकर मणिबंध तक जाती है। इसका फैलाव आर्क की तरह से होता है। ज्‍योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक जीवनरेखा से बहुत से रहस्‍यों का पता लगाया जा सकता है।
जीवन रेखा से जातक के जीवन और इससे जुड़़ी घटनाओं की जानकारी मिलती है। जीवन रेखा को पढ़ने से व्‍यक्‍ति की आयु और उसके जीवन में रोगों आदि का पता चल पाता है। व्‍यक्‍ति के हाथ में जीवन रेखा लंबी,पतली, साफ और बिना किसी रुकावट के होनी चाहिए। अगर व्‍यक्‍ति के हाथों में जीवन रेखा पर कई जगह छोटी-छोटी रेखाएं क्रॉस कर रही हैं तो यह अच्छी नहीं है।
जीवन रेखा पर अगर कहीं कोई रेखा तारे का निशान बनाए तो इसका मतलब है कि व्‍यक्‍ति को रीढ़ की हड्डी से जुड़ी बीमारियां हो सकती है। जीवन रेखा पर सफेद बिंदु का होना आंखों की समस्‍या का संकेत देता है। जीवनरेखा पर काला धब्बा, तिल या क्रॉस होने का मतलब है कि निकट भविष्‍य में दुर्घटना हो सकती है, लेकिन अगर जीवन रेखा इनको पार कर जाए तो इसका अर्थ है कि जातक जीवन में परेशानियों से उबर जाएगा।
एस्ट्रो धर्म :



सूर्य पर्वत व्‍यक्‍ति के जीवन को व्‍यापक स्‍तर पर प्रभावित करता है। प्रकाशमान सूर्य समस्‍त जीव-जगत का आधार है। कुंडली में सूर्य की स्‍थिति पूरे जीवन को प्रभावित करती है। इसी तरह हाथ में सूर्य पर्वत व्‍यक्‍ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ बताता है। हाथ में अनामिका उंगली के मूल में सूर्य का स्थान होता है। इस क्षेत्र का उभार जितना अधिक होगा, सूर्य भी उतना ही प्रभावकारी रहेगा।
सूर्य पर्वत का उभार अच्छा और स्पष्ट होने के साथ सरल सूर्य रेखा हो तो व्यक्ति श्रेष्‍ठ प्रशासक, पुलिसकर्मी और सफल उद्यागेपति होता है। यदि ये पर्वत अधिक उभार वाला हो और रेखा कटी या टूटी हो तो व्यक्ति अभिमानी, स्वार्थी, क्रूर, कंजूस और अविवेकी होता है। यदि हथेली में सूर्य पर्वत शनि की ओर झुका हो तो व्यक्ति जज एवं सफल अधिवक्ता होता है। इसी तरह यदि सूर्य पर्वत दूषित हो जाए तो व्‍यक्‍ति अपराधी हो जाता है।
यदि सूर्य तथा शुक्र पर्वत उभार वाले है तो विपरीत लिंग के प्रति शीघ्र एवं स्थायी प्रभाव डालने वाला, धनवान, परोपकारी, सफल प्रशासक, सौंदर्य और विलासिताप्रिय होता है। सूर्य पर्वत पर जाली हो तो गर्व करने वाला, लेकिन कुटिल स्वभाव का होता है। ऐसा व्‍यक्‍ति किसी पर भी विश्वास नहीं करता। तारे का चिह्न होने पर धनहानि होती है, लेकिन प्रसिद्धि अप्रत्याशित रूप से मिलती है। गुणा का चिन्ह हो तो सट्टा या शयेर में धन का नाश हो सकता है। सूर्य पर्वत पर त्रिभुज हो तो उच्च पद की प्राप्ति, प्रतिष्ठा तथा प्रशासनिक लाभ होते हैं। सूर्य पर्वत पर चौकड़ी हो तो सर्वत्र लाभ तथा सफलता की प्राप्ति होती है।
सूर्य पर्वत तथा बुध पर्वत के संयुक्त उभार की स्थिति में योग्यता, चतुराई तथा निर्णय शक्ति अधिक होती है। ऐसा व्‍यक्‍ति श्रेष्ठ वक्ता, सफल व्यापारी या उच्च स्थानों का प्रबंधक होता है। ऐसे व्यक्तियों में धन पाने की असीमित महत्वाकांक्षा होती है। हथेली में सूर्य पर्वत के साथ यदि बृहस्पति का पर्वत भी उन्नत हो तो व्यक्ति विद्वान, मेधावी और धार्मिक विचारों वाला होता है।
एस्ट्रो धर्म :





सामुद्रिक शास्त्र को भारतीय ज्योतिष का विशेष भाग माना गया है। सामुद्रिक शासत्र से हम शरीर के विभिन्‍न अंगों की सरंचना को देखकर उसके व्‍यक्‍तित्‍व और भविष्‍य का अनुमान लगाते हैं। इन्‍हीं में शामिल है किसी पुरुष का मस्‍तक। 
  • यदि किसी व्‍यक्ति का माथा या ललाट साफ, सरल और स्‍पष्‍ट रेखा वाला हो तो वह सुखी और दीर्घायु होता है। यदि माथे पर छिन्न-भिन्न रेखा हैं तो वह दुःखी और अल्पायु माना जाता है। ललाट पर बनी उद्धव रेखा, त्रिशूल एवं स्वास्तिक जैसे चिह्न व्‍यक्‍ति के सुखमयी जीवन का इशारा करते हैं। 
  • छोटे मस्‍तक वाला मनुष्‍य के अधिक पुत्रियां होती हैं। ऐसे व्‍यक्‍ति कड़ा परिश्रम करने के बाद ही अपने जीवन का निर्वहन कर पाते हैं। 
  • व्‍यक्‍ति के माथे पर जितनी रेखाएं विद्यमान हों, उसके उतने ही भाई-बहन होने की संभावना रहती है। सामुद्रिक शास्‍त्र में मोटी रेखा भाई और छोटी रेखा बहन का इशारा करती हैं। 
  • यदि व्‍यक्‍ति का माथा नीचे से ऊपर की ओर उठा हुआ जतो वह धैर्यवान, धनवान और मेधावी होता है। ऐसे लोग प्रेम में आगे रहते हैं। वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। 
  • यदि व्‍यक्‍ति के माथे पर छोटा सा चांद बना हो तो ऐसे व्‍यक्‍ति पर ईश्‍वर की विशेष कृपा बनी रहती है। ऐसे लोग सन्यासी, उपदेशक अथवा योगी होते हैं।
  • जिस व्‍यक्‍ति के माथे पर रेखा नहीं हो तो वह पुरुष धनवान और लंबी आयु वाला होता है। लेकिन यदि ललाट गहरा हो तो वह पुरुष अपराध करने से भी पीछे नहीं हटता। ऐसा व्‍यक्‍ति किसी की हत्‍या भी कर सकता है। 
  • यदि व्‍यक्‍ति का माथा ऊपर से उठा हुआ और नीचे से झुका हो तो ऐसा व्‍यक्‍ति कई स्‍त्रियों से विवाह संबंध बनाने वाला होता है। ऐसे माथे वाले लोग उच्‍च शिक्षा के जरिए उच्‍च पद हासिल करते हैं, लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य इनका साथ नहीं देता। 
  • यदि माथा चौड़ा है तो ऐसा व्‍यक्‍ति अधिक पुत्रों वाला होता है। लेकिन वह हमेशा काम धंधों को लेकर परेशान रहता है। ऐसे लोगों की संतान भाग्‍यशाली और मेहनती होती है। 
एस्ट्रो धर्म :



एक जून को गंगा दशहरा है। इस दिन साधक गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाते हैं। धार्मिक ग्रंथों में लिखा है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा माता धरा पर अवतरित हुई है। इस दिन पितरों को तर्पण करने से उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है। चिरकाल में राजा भगीरथ ने अपने पितरों को भी इस दिन मोक्ष दिलाई थी। आइए, गंगा अवतरण की कथा को जानते हैं-


गंगा माता की उत्पत्ति
पौराणिक कथानुसार, चिरकाल में इक्ष्वाकु वंश के राजा सगर की दो पत्नियां थीं, लेकिन दोनों निःसंतान थीं। इसके बाद राजा सगर ने ब्रह्मा जी की कठिन तपस्या की, जिससे ब्रह्मा जी ने प्रसन्न होकर सगर को दो वरदान दिया। इसमें एक वरदान से 60 हजार अभिमानी पुत्र और दूसरे से वंश वृद्धि हेतु संतान की प्राप्ति हुई, लेकिन इंद्र उन बच्चों को कपिल मुनि के आश्रम में छोड़ आए।
जब राजा सगर अपने बच्चों को ढूंढते-ढूंढते कपिल मुनि के आश्रम पहुंचे तो उन्हें अपने बच्चे दिखे। जब वह लेने पहुंचे तो उनके इस कार्य से कपिल मुनि की तपस्या भंग हो गई। इसके बाद कपिल मुनि के शाप से सभी बच्चे जलकर राख हो गए। उस समय राजा सगर ने ब्रह्मा जी का आह्वान कर उपाय बताने को कहा। तब ब्रह्मा जी ने कहा कि इन्हें मोक्ष दिलाने के लिए गंगा को पृथ्वी पर लाना होगा।
कालांतर में राजा सगर ने कठिन तपस्या की लेकिन गंगा को लाने में असफल रहे। इसके बाद राजा भगीरथ ने गंगा माता की कठिन तपस्या की। तब जाकर गंगा माता ने जलधारा की वेग को रोकने का उपाय ढूंढ़ने को कहा।
फिर भगीरथ ने शिव जी की तपस्या की। इससे गंगा के पृथ्वी पर आने का मार्ग मिल गया। भगवान शिव ने गंगा माता को अपनी जटाओं में स्थान दिया। कालांतर में शिव जी की जटाओं से गंगा माता का उद्धभव हुआ, जिससे भगीरथ के वंशजों को मोक्ष की प्राप्ति हुई।
एस्ट्रो धर्म:



शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है। इस दिन लोग शनि देव की पूजा-उपासना करते हैं। साथ ही हुनमान जी की भी पूजा की जाती है। शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है। लोग शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन सच्ची श्रद्धा और विधिपूर्वक पूजा-पाठ और उपासना करते हैं। हालांकि, शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन कुछ चीज़े भूलकर नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं, जिससे उनके जीवन से सुख और शांति छिन जाती है। अगर आपको इन चीजों के बारे में नहीं पता है तो आइए जानते हैं-
-शनिवार के दिन भूलकर भी तामसी भोजन नहीं करना चाहिए। इस दिन आसुरी प्रवृति से भी बचना चाहिए।
-शनिवार के दिन घर में कोई कलह पैदा न करें। अगर मन में कोई चिंता है तो उसे शनि देव से साझा करें।
-इस दिन किसी विवाद में न फंसे, न ही किसी से कोई विवाद करें। शनिदेव को शांति प्रिय लोग अति प्रिय होते हैं।
-ऐसी मान्यता है कि इस दिन सरसों तेल नहीं खरीदना चाहिए। इससे शनि देव रुष्ट हो जाते हैं।
-लोहे से बनी चीज़ें भी न खरीदें। इससे भी शनि देव नाराज होते हैं।
शनिवार को क्या करें
-इस दिन पूजा जप तप और दान का अति विशेष महत्व है। शनिवार के दिन काले कपड़े, सरसों का तेल, लोहे, उड़द दाल आदि का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं। इस दिन गरीबों एवं जरूरतमंदों को अनाज दान देने से शनि देव जल्दी प्रसन्न होते हैं। इस दिन निम्न मंत्र का जाप जरूर करें।
ॐ श्री शनिदेवाय: नमों नमः
ॐ श्री शनिदेवाय: शुभम फलः
ॐ श्री शनिदेवाय: फलः प्राप्ति फलः
ॐ श्री शनिदेवाय: शान्ति भवः
धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पीपल वृक्ष को जल का अर्घ्य देना और दीपक जलाना अति शुभ होता है। इससे व्रती की सभी मनोकामनाएं यथाशीघ्र पूरी होती है।
एस्ट्रो धर्म :



धार्मिक ग्रंथों में समुद्र मंथन का विस्तार से वर्णन है। ऐसा कहा जाता है कि जब राजा बलि तीनों लोकों के स्वामी बन गए थे। उस समय स्वर्ग के देवता इंद्र सहित सभी देवताओं और ऋषियों ने भगवान विष्णु जी से तीनों लोकों की रक्षा के लिए याचना की। तब भगवान विष्णु जी ने उन्हें समुद्र मंथन करने की युक्ति दी। भगवान नारायण ने कहा कि समुद्र मंथन से अमृत की प्राप्ति होगी, जिसके पान से आप देवता अमर हो जाएंगे। 
कालांतर में क्षीर सागर में वासुकी नाग और मंदार पर्वत की सहायता से समुद्र मंथन किया गया। इस मंथन से 14 रत्न, विष और अमृत प्राप्त हुए थे। भगवान शिव जी ने विष का पान किया तो देवताओं ने अमृत पान किया। इसके बाद दानवों और देवताओं के बीच महासंग्राम हुआ। इस युद्ध में देवताओं को विजय प्राप्त हुई। कालांतर में जिस मंदार पर्वत से समुद्र मंथन हुआ है। वह वर्तमान में बिहार राज्य के बांका जिले में अवस्थित है। मंदार पर्वत के पृथ्वी पर अवस्थित होने की भी अनोखी कथा है। आइए जानते हैं-
चिरकाल में मधु और कैटभ नामक दो दैत्य थे। जो आसुरी प्रवृति के थे। इनके अत्यचार और दुःसाहस से तीनों लोकों में हाहाकार मच गया। इसके बाद भगवान विष्णु जी ने दोनों को वध कर दोनों के धड़ को दो विपरीत दिशा में फेंक दिया। हालांकि, धड़ एकजुट होकर फिर से मधु और कैटभ बन गए और तीनों लोकों में अपना आतंक मचाना शुरू कर दिया।
इसके बाद भगवान विष्णु जी ने आदिशक्ति का आह्वान किया और मां दुर्गा ने दोनों का विध किया। कालांतर में भगवान श्रीहरि विष्णु जी ने मधु और कैटभ को पृथ्वी लोक पर लाकर मंदार पर्वत के नीचे उन्हें दबा दिया, ताकि वह फिर से उत्पन्न न हो सके। तब मधु और कैटभ ने मकर संक्रांति के दिन उनसे दर्शन देने का वरदान मांगा। दानवों के इस वरदान को विष्णु जी ने स्वीकार कर लिया। कालांतर से भगवान नारायण मकर संक्रांति के दिन मंदार पर्वत दानवों को दर्शन देने आते हैं।
एस्ट्रो धर्म :



कर्नाटक सरकार ने 1 जून से राज्य के सभी मंदिरों को खोलने का एलान किया है। साथ ही मस्जिद और चर्चों के भी 1 जून से खुलने की पूरी उम्मीद है। इस बारे में कर्नाटक मुज़राई मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार ने सभी मंदिरों को 1 जून से खोलने का निर्णय लिया है, जो कि पिछले दो महीने से बंद है। हम कोरोना को हराने में कामयाब होंगे।
इसके लिए श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह  दी जाएगी। साथ ही सरकार की तरफ से शारीरिक दूरी और साफ़-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हालांकि, धार्मिक समारोहों और मेले पर पाबंदी जारी रहेगी।
पुजारी ने आगे कहा कि मानक संचालन प्रोटोकॉल संबंधित अधिकारियों से बातचीत के बाद जारी किया जाएगा। राज्य के सभी प्रमुख मंदिर ऑनलाइन टिकट बेच सकते हैं। यह सेवा जल्द ही (1-2 दिन में) शुरू कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस संबंध में गुरुवार यानि आज कैबिनेट स्तर की मीटिंग हो रही है, जिसमें मस्जिद और चर्चों को खोलने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।
मंदिर मुज़राई ( हिन्दू धर्म के मंदिर और हिन्दू धर्म के कार्य ) प्रबंधन के अंतर्गत आता है। ऐसे में मस्जिदों और चर्चों को खोलने पर अभी फैसले नहीं लिया गया है। वहीं, दूसरी ओर तिरुपति बालाजी मंदिर को खोलने की तैयारी भी जोर शोर पर है।
हालांकि, राज्य सरकार का यह आदेश केंद्र सरकार पर निर्भर है। अगर लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाता है तो राज्य सरकार का यह आदेश निरस्त हो जाएगा। ऐसे में अब सबकी निगाहें केंद्र सरकार पर टिकी है। गौरतलब है कि लॉकडाउन 4.0 , 31 मई को समाप्त हो रहा है। इसके लिए केंद्रीय स्तर की मीटिंग चल रही है। जल्द ही अगले लॉकडाउन के बारे में फैसला आ सकता है।
एस्ट्रो धर्म :



हिन्दू धर्म में मुंडन का विधान है। यह सोलह मुख्य संस्कारों में आठवां संस्कार है। इस संस्कार में शिशु के सिर से बाल हटाए जाते हैं। यह संस्कार एक साल के बाद किया जाता है। यह संस्कार चूड़ाकर्म के नाम से भी जाना जाता है। इस संस्कार के पहले अन्नप्राशन संस्कार होता है, जिसमें शिशु को अन्न खिलाया जाता है। हालांकि, इस संस्कार को लेकर लोगों के मन में कल्मष ( सवाल ) पैदा होने लगे हैं कि क्या यह जरूरी है? अगर आपके मन में भी मुंडन संस्कार को लेकर कोई सवाल है तो आइए जानते हैं कि मुंडन के वैज्ञानिक ( शारीरिक ) और धार्मिक लाभ क्या हैं-
डॉक्टर हमेशा शिशुओं को सुबह-सुबह धूप में नंगे बिठाने या लिटाने की सलाह देते हैं। इस बारे में उनका कहना होता है कि इससे शिशुओं को विटामिन डी प्राप्त होता है, जो कि उनकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है। अगर शिशु के सिर से बाल हटा दिए जाए तो उन्हें विटामिन डी अधिक मात्रा में प्राप्त होता है। इसके साथ ही डॉक्टर का कहना है कि मुंडन करने से बालों का विकास सही से होता है।
जबकि धार्मिक मान्यता है कि हिन्दू धर्म में 84 लाख योनियों के बाद आत्मा को मानव तन प्राप्त होता है। ऐसा माना जाता है कि प्रत्येक योनी का मानव जन्म पर अपना प्रभाव पड़ता है। इन प्रभावों से शिशु को बचाने के लिए मुंडन किया जाता है।
इस संस्कार को करने से शिशु को पिछली योनियों से मुक्ति मिल जाती है और शिशु का शरीर शुद्ध हो जाता है। कुछ जानकारों का ऐसा भी कहना है कि मुंडन करने से शिशु के मस्तिष्क का विकास सही ढंग से होता है। मुंडन संस्कार में कुछ रीति-रिवाजों को पूरा करने के बाद शिशु के सिर से बाल हटाए जाते हैं। इसलिए यह संस्कार किया जाता है।

एस्ट्रो धर्म :



हिंदी पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की नवमी को महेश नवमी मनाई जाती है। इस साल महेश नवमी 31 मई यानी आज है। इस दिन भगवान शिव जी और माता पार्वती की पूजा-आराधना की जाती है। इन्हें महेश, शंकर, बाबा बर्फानी, केदारनाथ बाबा वैद्यनाथ, भोलेनाथ आदि नामों से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव जी की कृपा से माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति हुई है। अतः इस दिन माहेश्वरी समाज के लोग बड़े धूमधाम से महेश नवमी का पर्व मनाते हैं।

महेश नवमी पूजा का शुभ मुहूर्त
नवमी 30 मई को शाम में 7 बजकर 57 मिनट को शुरू होकर 31 मई की शाम में 5 बजकर 36 मिनट को समाप्त हो रही है। इस दौरान भगवान शिव जी और माता पार्वती की पूजा-उपासना कर सकते हैं।
महेश नवमी की कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन समय में माहेश्वरी समाज के वंशज वन में आखेट कर रहे थे। उस वन में कुछ ऋषिगण भी यज्ञ कर रहे थे। माहेश्वरी समाज के वंशजों के आखेट से ऋषियों की यज्ञ-तपस्या भंग हो गई थी। तब ऋषियों ने शाप दिया था कि तुम्हारे कुल का सर्वनाश हो जाएगा। कालांतर में माहेश्वरी समाज का पतन हो गया, लेकिन कुल के वंशजों ने शिव जी की कठिन तपस्या की। तदोपरांत, शिव जी की कृपा से उन्हें शाप से मुक्ति मिल गई। भगवान शिव जी ने माहेश्वरी समाज को अपना नाम दिया। कालांतर से महेश नवमी मनाई जाती है।
एस्ट्रो धर्म :



जाने-माने ज्योतिषाचार्य और अपने अलग अंदाज से भविष्यवाणी करने के लिए मशहूर बेजान दारूवाला का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। शुक्रवार, 29 मई को गांधीनगर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। अस्पताल के अनुसार उनकी मृत्यु कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हुई। बेजान दारूवाला न सिर्फ देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य थे बल्कि अपनी सटीक भविष्यवाणियों के कारण पूरी दुनिया में उनका नाम था। बेजान दारूवाला की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई। उनके पास राजनेता, उद्योगपति, खेल की जानी-मानी हस्तियां और सिनेमा जगत के लोग उनसे ज्योतिषी सेवाएं लेते थे। विश्व प्रसिद्ध ऐस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला की ज्योतिष यात्रा और उनके जिंदगी से जुड़े कुछ यादगार लम्हों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

1- बेजान दारूवाला का जन्म 11 जुलाई 1931 को एक पारसी के घर में हुआ था। बेजान दारूवाला ने अपनी शिक्षा अंग्रेजी में पीएचडी से पूरी की। इसके बाद अहमदाबाद में अंग्रेजी के प्रोफेसर के तौर पर छात्रों को पढ़ाया था।
2- पारसी समुदाय से संबंध होने के बावजूद वे भगवान गणेश के परम भक्त थे। उन्हें वैदिक ज्योतिष और पश्चिमी ज्योतिष विद्या दोनों में बराबर महारत हासिल थी। इसके अलावा वे टैरो रीडिंग और हस्तरेखा शास्त्र में भी अच्छे जानकार थे।
3- बेजान दारूवाला की रुचि न सिर्फ ज्योतिष में थी बल्कि उन्हें कविता, लेखन और कार्टूंस भी थी।


4- बेजान दारूवाला की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी कि न सिर्फ उनसे बड़े-बड़े राजनेता और सितारे उनका आशीर्वाद लेना के लिए उत्साहित रहते थे, बल्कि एक बार तो बौद्ध धर्म के गुरु दलाई लामा ने भी एक बार उनसे अपने सिर पर हाथ रखने को कहा था। 

5- बेजान दारूवाला के दो बेटे हैं। एक बेटे का नाम नस्तूर दारूवाला है जबकि दूसरा बेटा चिराग है जिन्होंने उसको गोद लिया है। बेजन दारुवाला का पूरा परिवार ज्योतिष विद्या के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।  

6- बेजान दारूवाला जब भी किसी के बारे में भविष्यवाणी करते थे उनका तरीका बिल्कुल भी अलग तरह का होता था। वे सबसे पहले उस व्यक्ति को देखते थे फिर उन्हें उससे एक ऊर्जा मिलती थी। इसके बाद समय का ध्यान लगाकर देखते हैं कि दिन कैसा है अच्छा, बुरा या उदासीन। फिर मन में गणना करने के बाद भगवान गणेश का नाम लेकर भविष्यवाणी करते थे।

7- बेजान दारूवाला की कई भविष्यवाणियां एकदम सही साबित हुई थी जिसकी वजह से उन्हें इतनी ख्याति प्राप्ति हुई। जिनमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपपेयी, मोरार जी देसाई, मनमोहन सिंह और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बारे में थी। 

8- इसके आलावा संजय गांधी की दुर्घटना में मृत्यु, इंदिरा गांधी की हत्या, करगिल युद्ध और गुजरात में आए विनाशकारी भूकंप के बारे में इनकी भविष्यवाणियां एकदम सही साबित हुई थी।
एस्ट्रो धर्म :



वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर समय ग्रह-नक्षत्र अपनी चाल बदलते रहते हैं। इन ग्रहों की चाल बदलने से कभी शुभ तो कभी अशुभ योग का निर्माण होता रहता है। इस घटना से हमारे सभी तरह के मांगलिक कार्यों में इसका प्रभाव पड़ता है। वैदिक ज्योतिष में ग्रहों का अस्त और उदय होना एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। 31 मई से शुक्र वृष राशि में रहते हुए अस्त हो रहा है जो 9 जून को उदय होगा। शुक्र के अस्त होने की अवधि में किसी भी तरहा कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकता है। अस्त हुए शुक्र के दौरान न सिर्फ शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं बल्कि इस दौरान न तो किसी से विवाह,व्यापार, जमीन संबंधी सौदे और नौकरी के प्रस्ताव पर चर्चा करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल में कुछ दिनों के लिए आकाश में कुछ ग्रह लुप्त हो जाते हैं। क्योंकि इस दौरान वे सूर्य के बहुत ही समीप पहुंच जाते हैं। इसे ही ग्रहों का अस्त कहा जाता है। 

शुक्र कब से कब तक रहेगा अस्त
शुक्र ग्रह वृषभ राशि में रहते हुए 31 मई से 8 जून तक सूर्य से 10 डिग्री से भी कम की दूरी पर रहेगा।  शुक्र के अस्त होने पर इस ग्रह का शुभ प्रभाव कम हो जाएगा। जिसके चलते शुक्र ग्रह से संबंधित से कार्य नहीं हो सकेगा। 8 दिनों तक शुक्र के अस्त होने तक 9 जून को फिर शुक्र उदय हो जाएगा।

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह और इसका प्रभाव
ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख, संपन्नता, ऐश्वर्य और विलासिता का कारक ग्रह माना जाता है। जिसकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है उसका जीवन ऐशो-आराम से बीतता है। शुक्र ग्रह वैवाहिक जीवन पर असर डालने वाला ग्रह होता है। ऐसे में शुक्र ग्रह के अस्त होने पर किसी शुभ कार्य को करने पर सफलता नहीं मिलती। जब शुक्र अस्त होता है इस दौरान किसी भी तरह के शुभ और अच्छा काम नहीं किया जाता है। 

2 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव
शुक्र के अस्त होने पर कई राशियों पर इसका शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को पड़ेगा।

शुभ प्रभाव- मेष, मिथुन, कर्क, कन्या और वृश्चिक
अशुभ प्रभाव- धनु, मकर और मीन
मिला-जुला असर- सिंह, तुला, वृषभ और  कुंभ

एस्ट्रो धर्म :



ग्रहों की स्थिति-सूर्य और शुक्र वृषभ राशि में हैं। मिथुन राशि में राहु और बुध का गोचर है। सिंह राशि में चंद्रमा चल रहे हैं। धनु राशि में केतु चल रहे हैं। मकर राशि में गुरु और शनि चल रहे हैं। कुंभ राशि में मंगल का गोचर चल रहा है। ग्रहों की स्थिति अभी भी पहले जैसी ही है। कोई बहुत सुधार नहीं दिख रहा है। हर दृष्टिकोण से सभी के लिए बहुत बचकर चलना अच्‍छा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में खासतौर से सचेत रहें।

राशिफल-
मेष
-इस राशि के विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। कुछ सफलता की ओर जाएंगे। अच्‍छे विचार मन में आएंगे। भावुकता पर नियंत्रण रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। रोजगार और स्‍वास्‍थ्‍य दोनों पहले से सुधार की ओर अग्रसर हैं। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-घर या भौतिक सुख सम्‍पदा से सम्‍बन्धित कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। अपने प्रेम को थोड़ा समय और स्‍पेस दें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-उदर रोग से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। बाकी सारी चीजें ठीक हैं। पहले से बेहतर हुआ है। रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं। प्रेम में थोड़ी दूरी अभी बरकरार रहेगी। आगे चलकर अच्‍छा होगा। गणेश जी की वंदना करें।

कर्क-धन का आवक बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। अपनों से न उलझें। निवेश अभी रोक कर रखें। प्रेम में दूरी, रोजगार के क्षेत्र में थोड़ी कठिनाइयां रहेंगी। बजरंग बाण का पाठ करें।

सिंह-नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। पहले से बेहतर स्थिति है आपकी। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। भावुकता पर नियंत्रण रखकर कामों को करें। जैसे चल रहा है, चलने दें। कुछ नया करने की आवश्‍यकता अभी नहीं दिख रही है। केसर का तिलक लगाएं।

कन्‍या-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। सिरदर्द या नेत्र विकार से पीडि़त हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। रोजगार के क्षेत्र में कोई बहुत अच्‍छे अवसर अभी नहीं दिख रहे हैं। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करना अच्‍छा रहेगा।

तुला-शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। नए अवसर दिखाई पड़ेंगे लेकिन कोई बहुत अच्‍छा समय नहीं है। शनि का वक्री होना आपके जीवन में बहुत अच्‍छा फल नहीं देगा। कुल मिलाकर मध्‍यम समय है। लेकिन आज थोड़ा अच्‍छा अवसर दिखाई दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों मध्‍यम दिख रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

वृश्चिक-शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। राजनीतिक लाभ मिलेगा। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पहले से बेहतर होगा। सूर्यदेव को जल दें।

धनु-धर्म-कर्म में भाग लेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कुछ संस्‍कारिक काम करने को सोचेंगे। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार अभी मध्‍यम गति से चलता रहेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार और प्रेम की स्थिति अभी मध्‍यम दिख रही है। सूर्यदेव को प्रणाम करें। उन्‍हें जल दें। अच्‍छा होगा।

कुंभ-नए सुअवसर की ओर जा रहे हैं। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-शत्रु उपद्रव सम्‍भव है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। बुजुर्गों का अशीर्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। भगवान शिव की अराधना करें।
एस्ट्रो धर्म :



इन दिनों जहां पूरे विश्व में कोरोना की दहशत पसरी हुई है, वहीं भारत में भी इसे लेकर लॉकडाउन बना हुआ है। ऐसे में कोरोना को लेकर जहां कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जबकि कोरोना वायरस जिन हालातों में पनपा और फैला, उसका अंकशास्‍त्र और ज्‍योतिष के पास पर्याप्‍त कारण है।
मसलन, जब भी किसी वर्ष, दशक या शताब्‍दी के अंत में शून्‍य की संख्‍या आई, दुनिया में किसी महामारी को सहा है। फिलहाल यदि हम ज्योतिषियों की मानें तो 13 अप्रैल को सूर्य के अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करने के साथ ही स्थितियां सुधार आना शुरू होगा, जिसके बाद कोरोना का खात्मा शुरू हो जाएगा।
महारोग का उल्‍लेख...
वहीं जानकारों की मानें तो नारद संहिता में एक श्लोक में इस युग में एक बड़े महारोग के बारे हजारों साल पहले लिखा गया था, कि सूर्य ग्रहण के पश्चात् पूर्वी देश से एक महारोग आएगा। ऐसे में अब तक जो सूचनाएं सामने आईं हैं उनके अनुसार भी 26 दिसंबर, 2019 को सूर्य ग्रहण लगते ही ,चीन के वुहान से इस महारोग की यात्रा आरंभ हो गई थी।
ज्योतिषीय गणना और उसके रोचक तथ्य...
कोरोना को लेकर ज्‍योतिष गणना यह तक बताती है कि कोरोना आगामी समय में कब और कैसे समाप्‍त होगा। फिलहाल तो कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूट पड़ा है, जिसके चलते रोज मृतकों और संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ती ही जा रही है। वहीं इसे लेकर अंकशास्‍त्र और ज्‍योतिष की अपनी दृष्टि है।
अंक ज्योतिष के जानकार वीडी श्रीवास्तव के अनुसार अंक ज्योतिष में महामारियों को लेकर उल्लेख प्रायः होता रहा है, परंतु अंक ज्योतिष को कई बार गंभीरता से नहीं लिया गया। श्रीवास्तव का कहना है कि जब भी किसी शताब्दी के अंत में शून्य, जीरो आया है, उसी कालखंड में कोई न कोई महामारी आई है जिसने पूरे विश्व में जनता को अपना ग्रास बनाया है।
बताया जाता है कि इतिहास में भी जब कभी शनि मकर राशि के हुए हैं तो उस काल में भी चेचक, हैजा जैसी बीमारियां हजारों लोगों की मौत का कारण बन चुकी हैं।
शताब्दी के अंत में शून्य: ऐसे समझें..
ईसा पूर्व की शताब्दियों में भी 1520 से लिखित रिकार्ड के आधार पर अफ्रीकी गुलामों के कारण यूरोप में चेचक और प्लेग के कारण काफी लोग मरे थे। वहीं इसके बाद 1620 में भी इसी तरह का जानलेवा संक्रमण फैला और मानव जीवन को नुक्सान पहुंचा।
यहां तक कि 1620 में केवल इटली में ही 17 लाख लोग प्लेग से मरे और उत्तरी अफ्रीका में 50000 लोग मारे गए। बुबानिक प्लेग ने भी फ्रांस में लगभग 100,000 लोगों की जान ली, फिर 1820 में थाईलैंड, इंडोनेशिया और फिलीपींस में हैजा फैल गया।
वहीं 1920 में ,स्पेनिश फलू जिसे इन्फलूएंजा कहा गया, फैल गया, और अब 2020 में चीन के वुहान से आई ,कोरोना नामक महामारी का दोगुना प्रभाव हो गया, जिससे विश्व के 150 से अधिक देश इसकी चपेट में आ गए हैं। अंक ज्योतिष के जानकार श्रीवास्तव के अनुसार यहां यह देखने में आया है कि जब भी किसी साल में 0 शून्य आया है, उस साल कोई न कोई प्लेग, हैजा, कुष्ठ रोग, तपेदिक, चेचक, फलू, एड्स, हैपीटाइटिस जैसा कोई न कोई वायरस विश्व में छाया है। वहीं 20 का अंक तकरीबन हर सदी में घातक परिणाम देकर गया।
अंक 4 और राहु...
अंकशास्त्र के अनुसार भी 2022 का अंक राहु का 4 है। कोरोना का पहला मरीज 4 दिसंबर, 2019 अर्थात 4 अंक वाली डेट को मिला। अब 4 महीने समाप्त होने यानी चौथे महीने के बाद ही इस महामारी से कुछ राहत मिलेगी, जबकि इससे पूरी तरह तो तकरीबन 01 जुलाई के बाद ही छुटकारा होगा। 4 का अंक चीन के वुहान क्षेत्र से दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के संबंध में कहा जा रहा है।
साल 2020 का योग 4 आता है जो राहु का प्रतीक है। इस वर्ष प्रौद्योगिकी में विकास के साथ साथ संक्रमण से कैसे बचा जा सकता था। राहु ग्रह, त्वचा रोगों, खुजली, , जहर फैलाना, , क्रानिक बीमारियां, महामारी, इत्यादि का कारक होता है। वहीं इसके बाद परंतु 2022 राहु का साल होने से, फिर किसी ऐसी और आपदा से इंकार नहीं किया जा सकता है।
ऐसे जन्‍मा विषैला वायरस...
वहीं ज्योतिष शास्त्र के जानकार एम लोहानी के अनुसार इस पूरे घटनाक्रम में गुरु ग्रह की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पांच नवंबर 2019 को जैसे ही गुरु और केतु धनु राशि में आए, पूरे विश्वमें एक विषैले वायरस का जन्म हो गया।

इसके बाद 26 दिसंबर के ग्रहण ने इस आग में घी डालने का काम किया। वहीं 30 मार्च को बृहस्पति गुरु ग्रह अपनी स्वयं की राशि से केतु का साथ छोड़कर मकर राशि में प्रवेश कर जाने के कारण इसका प्रभाव बढ़ा।
ज्योतिष के अनुसार केतु नसों का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि बृहस्पति ग्रह लीवर, पैनक्रियाज ग्रांथी का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं चंद्र ग्रह श्वास और फेफड़े का प्रतिनिधित्व करते हैं। अब एक बार फिर गुरु 29 जुलाई को पुनः धनु में आ जाएंगे। ऐसे में माना जा सकता है कि कोरोना का कहर पहली जुलाई को तकरीबन समाप्त हो जाएगा।
आर्द्रा नक्षत्र : ऐसे फैला और ऐसे होगा कम...
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार जब से राहु ने आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश किया है, तभी से कोरोना वायरस का इस दुनिया में संक्रमण फैला है। राहु का गोचर मिथुन राशि व आर्द्रा नक्षत्र में चल रहा है। मिथुन राशि वायु तत्व राशि होती है और आर्द्रा का अर्थ भी नमी होता है। राहु वायरस है।
ऐसे में इसका विस्तार वायु व नमी में ही बहुत तेजी से होता है। इसलिए राहु को मिथुन राशि व आर्द्रा नक्षत्र में सबसे ज्यादा बलशाली भी माना जाता है। जहां तक इसके प्रभाव का संबंध में तो ज्योतिष के अनुसार आद्रा नक्षत्र के मध्य में इसका ज्यादा प्रभाव रहेगा और नक्षत्र के अंतिम चरणों में इसका प्रभाव भी कम हो जाएगा। यानि इसका असर 14 अप्रैल से कम होना शुरू हो जाएगा।
राहु 20 मई तक आर्द्रा नक्षत्र में...
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राहु इस समय आर्द्रा नक्षत्र में है, जो प्रलय का नक्षत्र माना जा रहा है। 20 मई तक वह इसी आर्द्रा नक्षत्र में रहेगा। 20 मई तक बृहस्पति उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में रहेगा, जो परेशानी कम करेगा। इस वजह से वायरस के असर में कमी आएगी। 14 अप्रैल को सूर्य के मेष राशि में प्रवेश से राहत ज्यादा बढ़ेगी।

मंगल की दृष्टि: दे सकती है राहत
ज्योतिषीय गणनाओं मे माना जा रहा है कि राहु और केतु की दृष्टि से गुरु, चंद्र, शुभ ग्रहों का अलग होने के कारण कोरोना वायरस का प्रभाव कम होता जाएगा। 14 अप्रैल को सूर्य ग्रह अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे जो एक माह अपनी उच्च मेष राशि में रहेंगे।
वहीं मेष राशि का स्वामी मंगल होता है, मंगल यानि भूमि जमीन, सूर्य यानि आग, यह जब पूरी दृष्टि पृथ्वी पर डालेंगे तो पूर्ण प्रभाव से कोरोना वायरस का अंत होना शुरू हो जाएगा। ऐसे में ज्योतिषीय अनुमान के अनुसार 15 मई तक 50 प्रतिशत इस वायरस को खत्म होने में सफलता मिलने की संभावना है। जबकि 29 जून को करीब 96 प्रतिशत समाप्त हो जाएगा।
इन राशियों के जातक रखे खास सतर्कता...
ज्योतिष के जानकारों के दौरान राशि में ग्रहों के स्वामी व अन्य ग्रहों की चाल के चलते कुछ राशि वालों को इन दिनों खास ध्यान रखना होगा। इस दौरान जिन राशि वालों को विशेष रूप से सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, उनमें सबसे प्रमुख हैं वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या और वृश्चिक राशियों जातक, जिन्हें बड़ी सावधानी और सतर्कता की जरूरत है।

13 अप्रैल के बाद बदल सकते हैं हालात
भारतीय ज्योतिष में वायरस का कारक राहु और शनि को माना जाता है। इन्हीं के प्रकोप के कारण कोरोना महामारी फैली है। शनि के स्वराशि मकर में होने के कारण इस महामारी का प्रभाव निरंतर बढ़ रहा है। हालांकि, सूर्य जब मेष राशि में प्रवेश करेंगे, तब कोरोना का अंत भी संभव हो पाएगा।
ज्योतिष के अनुसार, सूर्य 13 अप्रैल 2020 को मेष राशि में प्रवेश करेंगे। वर्तमान में राहु उच्च राशि मिथुन में गोचर कर रहे हैं। इसे कालपुरुष की कुंडली में मुंह, नाक, कान, गले का कारक माना जाता है। राहु लग्नस्थ और साथ ही शुक्र षष्टेश होकर शनि के साथ तृतीयस्थ हैं। अर्थात तृतीय भाव से श्वांस नली, दमा, खांसी, फेफड़े, श्वांस संबंधी रोग हो रहे हैं। चूंकि वायरस हवा के माध्यम से फैल रहा है और आक्सीजन का कारण चंद्र हैं।